सरस्वती विद्या मंदिर में दिशा बहुत शिविर का हुआ आयोजन
- राजेंद्र यादव, संवाददाता राजगढ़, मध्यप्रदेश
- Oct 29, 2024
- 8 views
तलेन । विद्या भारती मध्य प्रांत द्वारा आयोजित सरस्वती शिशु मंदिर तलेन में दिशा बहुत शिविर का आयोजन दिनांक 23 /10/24 से 25/ 10 /24 तक किया गया जिसमें प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र हुआ वंदना के उपरांत बौद्धिक सत्र में श्री रुपेश जी विश्वकर्मा के द्वारा पुण्य भूमि भारत एवं दिशा बोध के विषय पर अपने विचार रखे गए बौद्धिक सत्र के बाद द्वितीय सत्र में परियोजना कार्य हुआ जिसमें पुलिस स्टेशन स्थानीय बैंक एवं चिकित्सालय की कार्यप्रणाली से भैया बहनों का अवगत कराया गया तृतीया सत्र में समूह चर्चा में विद्यार्थी के दिनचर्या पर प्रकाश डाला गया चतुर्थ सत्र में तात्कालिक भाषण रखा गया जिसमें भैया राघव कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अभिव्यक्ति एवं समापन सत्र में श्रम साधना के बाद समापन किया गया।
इसी प्रकार द्वितीय दिवस दिशा बोध शिविर में प्रथम सत्र में वंदना सत्र के बाद श्री प्रमोद सिंह जी पवार के द्वारा भारत का गौरवशाली अतीत एवं संघर्ष का इतिहास के विषय पर अत्यंत प्रभावशाली अदब हुआ इसी दिन द्वितीय सत्र में औद्योगिक क्षेत्र अर्थात क्रशर मशीन पर भैया बहनों को ले जाया गया एवं की कार्यप्रणाली एवं मशीनरी से अवगत कराया गया एवं एवं तलेन नगर का पुराना स्थान तारागढ़ जो वर्तमान में खेड़ापति हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध है वहां पर भैया बहनों को ले जाया गया तृतीय सत्र में दैनिक जीवन में विद्यार्थी की भूमिका एवं चतुर्थ सत्र में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें भैया आदर्श शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सम साधना के बाद समापन किया गया
इसी प्रकार शिविर के अंतिम दिवस में माननीय श्री विभाग संघ चालक विभाग राजगढ़ के उदय सिंह जी उम्मत निवासी झिरी के द्वारा भैया बहनों को मेरे जीवन का आदर्श स्वामी विवेकानंद के बारे में बताया गया विवेकानंद के जीवन से भैया बहनों को प्रेरणा लेने को कहा गया इसी प्रकार द्वितीय सत्र में सुजालपुर स्थित जटाशंकर महादेव पर भैया बहन को ले जाया गया एवं वहां की पर्यावरणीय दशा एवं वॉटर फिलिंग स्टेशन को दिखाया गया एवं शुजालपुर मंडी में स्थित वृद्ध आश्रम में भैया बहनों को ले जाकर वहां पर निवासरत लोगों से भेंट की एवं श्रेष्ठ परिणाम कैसे प्राप्त हो संवाद के जरिए भैया बहनों को बताया गया एवं मुक का अभिनय का प्रस्तुतीकरण हुआ जिसमें बहन दीपिका यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं श्रम साधना के बाद अंतिम दिवस के दिन भोजन हुआ इस दिशा बोध शिविर में कुल 108 भैया बहनों ने अपने सहभागिता निभाई दिशा बहुत शिविर के संरक्षक के रूप में श्रीमान रतन सिंह जी मालवीय संयाजिका का श्रीमती माया शर्मा शारीरिक प्रमुख श्री प्रभुनाथ सिंह जी चंद्रावत एवं बौद्धिक प्रमुख श्री आशीष जी शर्मा व्यवस्था प्रमुख श्री रुपेश जी राठौर एवं विष्णुजी पवार एवं पूरे आचार्य परिवार के सहयोग से दिशा बहुत शिवीर संपन्न हुआ
रिपोर्टर