137 भिवंडी पूर्व विधानसभा सीट पर चुनावी महासंग्राम
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 29, 2024
- 230 views
23 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, शिवसेना ( शिंदे गट) और सपा के बीच शक्ति प्रदर्शन
शक्ति प्रदर्शन के साथ महाभारत का आगाज !
भिवंडी। 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा सीट इस बार एक राजनीतिक रणभूमि में तब्दील हो गई है। चुनाव के अंतिम दिन तक इस सीट पर कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे है। शिवसेना (शिंदे गुट) और महाविकास आघाडी के घटक दलों ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। जिससे राजनीतिक माहौल में गर्मी और बढ़ गई है।
शिवसेना (शिंदे गुट) और महायुति का प्रदर्शन ::::::
शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से महायुति के प्रत्याशी संतोष शेट्टी ने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालते हुए नामांकन दाखिल किया। शेट्टी के इस शक्ति प्रदर्शन में स्थानीय नेता सुभाष माने, मदन बुआ नाईक सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। समर्थकों की भीड़ और रैली के उत्साह ने शिवसेना (शिंदे गुट) के हौसलों को बुलंद किया है।
महाविकास आघाडी सपा की बड़ी रैली :::
महाविकास आघाडी की तरफ से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रईस कासम शेख ने के.जी.एन.चौक से रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया। रैली में सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी,सांसद सुरेश म्हात्रे,अवधेश प्रसाद सहित गठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे,रईस शेख के इस प्रदर्शन को मुस्लिम समुदाय का समर्थन हासिल करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
गठबंधन में टूट और शिवसेना के भीतर संघर्ष :::
भिवंडी पूर्व सीट पर शिवसेना के दो धड़ों में विभाजन ने इस चुनाव को रोचक बना दिया है। शिवसेना (उद्धव गुट) की ओर से पूर्व विधायक रूपेश दादा म्हात्रे ने नामांकन भरा है, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से संतोष शेट्टी मैदान में हैं। इस सीट पर शिवसेना का पारंपरिक दबदबा रहा है, लेकिन दोनों धड़ों के बीच प्रतिस्पर्धा ने यहां की राजनीति को एक नई दिशा दे दी है।
अन्य उम्मीदवार भी देंगे कड़ी टक्कर ::::
इसके अलावा, मनसे से मनोज गुलवी, राइट टू रिकॉल से नारायण प्रताप वंगा, एआईएमआईएम से रफीक इस्माइल मुल्ला, बहुजन समाज पार्टी से परशुराम राम पहाट पाल और वंचित बहुजन आघाडी से प्रल्हाद नारायण गायकवाड़ सहित निर्दलीय के रूप में रूपेश म्हात्रे, भुमेश राजय्या कल्याडपू, शंकर नागेश मुटकिरी, तेजस रामदास पाटिल, विशाल विजय मोरे, इस्माइल मो. युसुफ रंगरेज, इमरान उस्मान शेख, विठ्ठल नामदेव जाधव, तेजस साहेबराव आढाव,बाबु भाई मनोज भाई पटेल, राकेश राजेश मंडल, फारूख रियाज पठान,वसीम साबीर अंसारी, मो.शमीम आरिफ अंसारी, गुरुनाथ गोविन्द म्हात्रे, प्रकाश अरूणोदय बड्डेपेल्ली और कई अन्य उम्मीदवार भी मैदान में उतर चुके हैं।
चुनाव में असली मुकाबला :::
भिवंडी पूर्व सीट पर असली और नकली शिवसेना के मुद्दे के साथ-साथ मुस्लिम मतदाताओं के हितैषी के रूप में सपा और एआईएमआईएम के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, जो शिवसेना का एक मजबूत चेहरा रहे हैं, दो बार इस सीट से जीत चुके हैं। वहीं, संतोष शेट्टी, जिन्होंने हाल ही में भाजपा छोड़कर शिंदे गुट का हाथ थामा है, इस बार अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं।
भिवंडी पूर्व विधानसभा सीट पर यह चुनाव न केवल वर्चस्व की लड़ाई है, बल्कि सभी प्रमुख पार्टियों और नेताओं के लिए अपनी पकड़ मजबूत करने का भी अवसर है। शिवसेना के विभाजन और सपा के बढ़ते प्रभाव ने इस चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है। जनता के निर्णय से ही तय होगा कि इस बार भिवंडी पूर्व की गद्दी किसके हाथ लगेगी।
रिपोर्टर