
26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या प्रशासन जूटी जांच में
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 01, 2024
- 164 views
संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)-- थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी 26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या प्रशासन जुटी जांच में। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही बिन्द पिता बिगाउ बिन्द शुक्रवार की रात्रि खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोया था। सुबह देर समय तक न जगने पर परिवार के लोगों ने जब उसके कमरे का दरवाजा खुलवाने लगा तो किसी तरह का हलचल नहीं हुआ जिसके बाद पारिवारिक सदस्यों द्वारा दरवाजे को तोड़ा गया, कमरे के अंदर का नजारा देख लोग हताश हो गए, मृतक फांसी का फंदा डालकर लटका हुआ पाया गया। आनन फानन में परिवारिक सदस्यों द्वारा शव को नीचे उतारा गया, साथ ही डायल 112 नंबर पर कॉल किया गया। सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस के साथ ही थाना प्रशासन द्वारा भी मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। प्रशासन द्वारा परिवारिक सदस्यों सहित आसपास के लोगों से भी आत्महत्या करने की वजहों का पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्टर