दुर्गावती महाविद्यालय में दीपोत्सव व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- दुर्गावती प्रखंड स्थित महाविद्यालय बिछिया ,डुमरी,कैमूर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के द्वारा एक दीप पर्यावरण के नाम और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओ नें बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।दीपावली के अवसर पर महाविद्यालय के बच्चियों ने आकर्षण रंगोली बनाकर दीपोत्सव मनाया।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या डां.सुषमा कुमारी सिंह एवं NSS कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर पाण्डेय दीपक ने बताया संपूर्ण महाविद्यालय परिसर का सफाई करने के पश्चात बच्चों ने अपने अपने कक्षा की सफाई की।साथ ही बच्चियों ने पर्यावरण जागरुकता से संबंधित संदेश देने के लिए रंगोली बनाई तथा पर्यावरण प्रदूषण से बचाव व स्वच्छता का संदेश भी दिया।मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षक प्रतिनिधि प्रभात कुमार पाण्डेय,विवेक सिंह, डां सुमन सिंह,ओमप्रकाश चौबे,डां अकरम रजा खान,ममता कुमारी, तस्लीम खान, अमरेन्द्र सहाय,रोशनी कुमारी,शिखा सिंह,कृष्णा, बच्चियों में पलक,एस्तर ,रंगीता, स्वेता,शशिकला, काजल,रूबी,मौसम इत्यादी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट