
बक्सर के सांसद के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में मिथिलेश तिवारी ने दायर कराया मुकदमा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 01, 2024
- 134 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर) । बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री और पिछले लोकसभा चुनाव में बक्सर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी ने पटना की एक अदालत में बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह के खिलाफ आधारहीन, असत्य कथन कहने पर मानहानि अपराध करने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद पत्र दायर की ।
पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद पत्र संख्या 13659 /2024 में भाजपा के महामंत्री तिवारी ने कहा है कि बक्सर के सांसद ने गलतबयानी कर मेरे खिलाफ गलत बात कही है जो आपराधिक मानहानि का अपराध है। उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह ने 29.09.2024 को एक ऑनलाइन चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा कि बक्सर में मिथिलेश तिवारी के द्वारा 12 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी गई है । इस दौरान मेरे खिलाफ असंसदीय, असत्य, अपमानजनक एवं आधारहीन आरोपों एवं भाषा का भी प्रयोग भी किया।
इससे पहले भी अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा के माध्यम से दिनांक 1.10.2024 को ही कानूनी नोटिस देकर एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का समय दिया गया था।लेकिन दिनांक 5.10.2024 को सांसद को मेरे अधिवक्ता द्वारा भेजी गई लीगल नोटिस मिल गई इसके बावजूद उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। तत्पश्चात मैने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र दायर किया।
तिवारी ने बक्सर सांसद के इस इंटरव्यू की सीडी भी माननीय न्यायालय के समक्ष उपलब्ध करवाया है। इस तरह का झूठा बयान एक माननीय सांसद का होगा ये माननीय न्यायालय को तय करना है । इनकी नीयत केवल मेरी मानहानि का ही नहीं बल्कि झूठे आरोपों से बक्सर में मेरे परिवार, मेरे शुभचिंतकों को भी स्थानीय लोगों की नजरों में गिराने और जांच एजेंसियों की नजरों में झूठे मुकदमों में फंसाने की है।
उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कहा है कि सभी दस्तावेजी साक्ष्य, सी.डी मैंने न्यायालय को उपलब्ध करा दिया है और आशा है माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी सांसद के खिलाफ अवश्य दंडात्मक कार्रवाई किया जाएगा ।
रिपोर्टर