रेलवे ट्रैक पार करते समय पूर्वा एक्स्प्रेस से कटकर बृद्ध महिला की मौत

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर,भदोह ।। भदोही शहर स्थित वाराणसी-जंघई रेलमार्ग के भदोही रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रही एक वृद्ध ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जहां परिजनो में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंचे जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र के मऊ मतेथु गांव निवासी जान मोहम्मद उर्फ लल्लू किगिरिया काफी समय से भदोही कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मुहल्ले में किराये के मकान में अपनी पत्नी शैरूननिशा (60 वर्ष) के साथ रहते थे। उसे एक पुत्र है जो गैर प्रदेश में रहकर नौकरी करता है। तथा शैरूननिशा भदोही के सिविल लाइन स्थित किसी के यहां घरेलू के यहां काम करती थी। आज मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पार कर वह सिविल लाइन जा रही थी। जैसे ही वह भदोही रेलवे स्टेशन के पकरी स्थित पश्चिमी केबिन के समीप से रेलवे ट्रैक पार कर रही थी तभी डाऊन पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव काफी क्षत-विक्षत हो गया था। सूचना मिलते ही रोता-बिलखता पति जान मोहम्मद भी पहुंच गया। सूचना पर पहुंची भदोही जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जान मोहम्मद उर्फ लल्लू काफी गरीब है। तथा वह भदोही में काफी समय से रहकर मजदूरी करता था। साथ ही उसकी पत्नी भी अलग-अलग घरो में झाडू, बतर्न व पोछा का काम करती थी।जी.आर.पी.ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर विच्छेदन गृह भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट