
श्रद्धालुओं द्वारा की गई छठ घाट की साफ सफाई
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 03, 2024
- 166 views
संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट
भगवानपुर((कैमूर)--प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर गांव में छठ घाट की साफ-सफाई शनिवार को मुखिया उपेंद्र पांडेय के नेतृत्व में आरंभ हो गई। जिन घाटों की साफ-सफाई शुरू की गई उनमें बंगलवा घाट, खजुरिया घाट तथा पथरहवा घाट का नाम शामिल है। मुखिया उपेंद्र पांडेय ने बताया कि पंचायत के कुछ एसे छठ घाट हैं, जिनका साफ-सफाई करना आरंभ किया जाना है, इस कार्य में जेसीबी मशीन के साथ-साथ श्रमिकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस धार्मिक कार्य में शशि चौबे, ब्रजेश सिंह,अंतु हलुआई, जोखन साह व बेचन साह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
रिपोर्टर