
महिलाओं द्वारा गोवर्धन पूजा के साथ ही अपने भाइयों के लिए रखा गया व्रत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 03, 2024
- 110 views
संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)--गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज महिलाओं ने अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए उपवास रखकर और बड़े हर्षोल्लास के साथ इस त्योहार को मनाया। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, और इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं ।
गोवर्धन पूजा का महत्व इस बात में है कि यह भगवान कृष्ण की विजय का प्रतीक है, जब उन्होंने इंद्र को पराजित किया था। इस दिन लोग गोवर्धन पर्वत की पूजा करते हैं और अपने घरों में अन्नकूट का आयोजन करते हैं ।
इस त्योहार के दौरान, महिलाएं अपने भाइयों के लिए विशेष प्रार्थना करती हैं और उनके लिए उपवास रखती हैं। यह एक पवित्र और भावनात्मक क्षण होता है, जब बहनें अपने भाइयों के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करती हैं ।
रिपोर्टर