
शिव शक्ति सेवा समिति के द्वारा की गई छठ घाटों की साफ सफाई
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 03, 2024
- 184 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)-- प्रखंड क्षेत्र के घटाव पंचायत अंतर्गत फाखराबाद शिव शक्ति सेवा समिति कमिटी के सदस्यों के द्वारा छठ घाट एवं रास्तों की सफाई की गई। मौके पर उपस्थित समिति के व्यवस्थापक मनीष केसरी उर्फ छोटू के द्वारा बताया गया कि समिति के द्वारा साफ सफाई के साथ ही लाइट, बाजा एवं अन्य तरह की ब्यवस्था भी छठ पूजा को लेकर की गई है। शिव शक्ति सेवा समिति के द्वारा शिव घाट से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक सजावट व लाइट की व्यवस्था की गई है, प्रति वर्ष अस्थायी चचरी पुल बनाया जाता है इस वर्ष भी तैयार किया जा रहा है। साथ ही इस वर्ष भक्ति जागरण समारोह का आयोजन होने वाला है। इस बार शिव शक्ति सेवा समिति छठ पूजा में व्रत धारीयों के लिए भव्य तैयारी कर रही है। मौके पर कमिटी के अध्यक्ष गौतम केशरी , सचिव धीरज केशरी, कोषाध्यक्ष बिक्की केशरी, उप कोषाध्यक्ष रजत केशरी , उप ब्यवस्थापक सुदामा केशरी , सफाई मंत्री विष्णु गुप्ता ,उप सफाई मंत्री जमुना चौरसिया , के साथ ही सक्रिय सदस्य अष्टमी केशरी ,नीतीश केशरी ,सोनू चौरसिया ,दिवाकर चौरसिया ,सूरज केशरी ,जिउत केशरी , मनीष पासवान ,दिनेश पासवान ,शशि रजक ,आकाश केशरी ,धीरज केशरी ,कल्लू केशरी ,उपेंद्र खरवार ,पिंकू तिवारी ,विजय शंकर तिवारी ,रिशु गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर