गुप्त सूचना पर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार कार जप्त

जिला संवाददाता संदिप कुमार



(कैमूर) मोहनियां- गुप्त सूचना पर मद्य निषेध विभाग की पुलिस ने एनएच2 स्थित जीबी होटल के पास 35 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि उत्तर प्रदेश की तरफ से एक कार से शराब की तस्करी की जारी है जहां एनएच2 पर जीबी होटल के पास जांच के क्रम में एक कार को रोक कर जांच किया गया तो कार से अलग-अलग ब्रांड के 333 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया कार एवं शराब को जप्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर को 30 (ए)  बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट