रुट डायवर्जन को लेकर आटो चालकों में रोष

"सुबह बनारस", "शाम बनारस, "जब देखो" तो "जाम बनारस"


वाराणसी में रुट डायवर्जन को लेकर दुसरे दिन भी आटो चालको का हड़ताल जारी है,जहां एक तरफ सभी आटो चालक हड़ताल पर है ,वही कुछ आटो चालक  सवारी ढोने का काम कर रहें है।जिन्हे आटो चालक यूनियन के लोग बाकायदा गुंडागर्दी करते हुए हाथ में लोहे की राॅड लेकर घुम रहे है। और सवारी भरी आटो को रुकवाकर खाली करा दे रहे है। जिससे आम जनता को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जगह जगह रुट डायवर्जन कर देने से आमजनों को भी तमाम तरह की बांधाए उतपन्न हो रही है।चौराहों पर डिवाइडर लगाए जाने पर भी जाम की समस्या दुर नही हो रही है।बल्कि पहलें से भी ज्यादा जाम का सामना काशी के लोगो को करना पड रहा है।इससे साफ जाहिर होता है , कि एसपी परिवहन का मिशन डिवाइडर फेल  होता नजर आ रहा है।जगह  जगह डिवाइडर लगा देने से आम लोगों का काफी घुमाकर जाना पड़ता है लेकिन जाम मे कोई कमी नही आ रही है।तो इन सब मुद्दों पर बात करने के लिए एसपी परिवहन के पास समय नही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट