सामुहिक विवाह मे 31 जोड़े परिणय सुत्र मे बधे

बड़ागाँव वाराणसी 12 दिसम्बर--आज सरकार व्दारा चलाए जा रहे सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत बड़ागाँव ब्लाक मुख्यालय पर सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 31 जोड़ो का सामुहिक विवाह सम्पन्न हुआ ।

जिसमें   बड़ागांव-22 जोड़ी व पिण्डरा में 9 जोड़ी सामुहिक विवाह हुआ ।समारोह में Bdo अनुज मालिक ने प्रमाण पत्र वितरित किया व शादी के बंधन में  बधे प्रति लोगो को 10 हजार के घर गृहस्थी के सामान 5 हजार खाने पीने के पदार्थ व 20 हजार अकाउंट के व्दारा प्रतिलोगो के खाते मे ट्रासंफर किया जाएगा

मौके पर Bdo बड़ागांव, समाज कल्याण अधिकारी वाराणासी Pk सिंह,ado पंचायत धीरेंद्र सिंह,डिप्टी cmo अशोक गुप्ता,bdo पिण्डरा आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट