अपहरणकर्ताओं को पकडने में मिली सफलता 7 आरोपियों को किया गिरफ़्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 06, 2024
- 543 views
लीमा चौहान/राजगढ़ । दिनांक 27.10.024 को फरियादी महेश विश्वकर्मा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मैं और राजेश पिता रामप्रसाद पुष्पद उम्र 40 साल निवासी ग्राम अमलावता मोटरसायकल से पाडल्या माता से अमलावता जा रहे थे, कि पाडलया माता के बाहर आरोपी देवकरण पिता मनोहरलाल तंवर, हेमराज पिता मनोहरलाल तंवर एवं मनोहरलाल निवासी ग्राम पाडल्यामाता ने गाडी रोककर राजेश पिता रामप्रसाद पुष्पद का अपहरण कर उठा कर ले गये है जिस पर अप. क्र. 193/24 धारा 140(3), 308(2), 308(5), 126(2), 296, 115(2), 351(3), 3(5) BNS का दिनांक 27.10.2024 को कायम कर विवेचना में लिया गया । दिनांक 29/10/2024 को आरोपियों के कब्जे से अपहर्त राजेश पुष्पद को छुडाया गया, आरोपीगण भागने में कामयाब हो चुके थे।
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.) द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया।
अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ आलोक कुमार शर्मा , एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना लीमाचौहान उनि अनिल राहोरिया के द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई,
दौराने आरोपियों की तलाश के पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि राजेश का अपहरण करने वाले आरोपीगण देवकरण, उसका भाई हेमराज, उसके पिता मनोहर तीनों ग्राम घोंसला में सरकारी स्कूल के पास एक खेत में सो रहे है ।
पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर ग्राम घोंसला मे सरकारी स्कूल के पास पहुंचा जहां तीन व्यक्ति मौके से भागते हुये दिखे जो उक्त तीनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो तीनों ने अपने नाम देवकरण पिता मनोहरलाल तंवर, हेमराज पिता मनोहरलाल तंवर, मनोहर लाल तंवर सर्व निवासी ग्राम पाडल्यामाता के होना बताया जो कि आरोपी देवकरण से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि मेरी पत्नी सुगन बाई को जितेन्द्र पुष्पद ने रख लिया था इस बात का झगडा मैं जितेन्द्र और उसके परिवारवालों से मांग रहा था जितेन्द्र मुझे झगडा नहीं दे रहा था इसलिये मैने दिनांक 27.10.24 की शाम करीबन 07- 07:30 बजे जितेन्द्र के चचेरे भाई राजेश पुष्पद को पाडल्यामाता से अपने साथी भाई हेमराज, पिता मनोहर सर्व निवासी ग्राम पाडल्यामाता एवं कोबान सिंह तंवर, संजय तंवर, कालू सिंह तंवर, माखन भिलाला सर्व निवासी ग्राम घोंसला के साथ मिलकर एक ओमीनी वैन जिसको मैं मूडला लोधा के दुर्गा तंवर से मांग कर लाया था जिससे अपहरण कर लिया था । राजेश को पुलिस ने ढुंढ लिया था, तो हम फरार हो गये थे।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06/11/24 को सभी *आरोपीगण देवकरण तंवर पिता मनोहर , हेमराज तंवर पिता मनोहर तंवर , मनोहर तंवर सर्व निवासी ग्राम पाडल्यामाता एवं कोबान सिंह तंवर पिता सिध्दनाथ तंवर , संजय तंवर पिता भंवरलाल तंवर , कालू सिंह तंवर पिता गोपीलाल तंवर , माखन भिलाला पिता प्रभुलाल सर्व निवासी ग्राम घोंसला* को गिरफ्तार किया । एवं घटना में प्रयुक्त मारूति ओमनी वैन को जप्त किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि अनिल राहोरिया, उनि सुगनलाल धुर्वे, सउनि अनिल सिसोदिया, प्रआर. 16 जीतेंद्र भिलाला, आर. 226 अमित रघुवंशी, आर 889 राधारमण मीणा, आर 978 रवि मीणा, आर 976 शुभम पटवा, आर 725 आकाश चौरसिया, आर 483 रामगोपाल, सैनिक 65 कैलाश का अहम योगदान रहा।
रिपोर्टर