अस्पताल में उत्पात मचाकर पुलिस अधिकारी से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 06, 2024
- 516 views
राजगढ़ । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में गंभीर अपराधो में अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मित्रा (भापुसे) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है
विदित है कि दिनांक 05/11/2024 को शासकीय जिला अस्पताल राजगढ में डॉक्टर अमरसिह धारवे अपने डियुटी रुम में बैठे थे उनके साथ वही पर अस्पताल चौकी राजगढ़ में पदस्थ सउनि जैलसिह व सउनि अमृतलाल अहिरवार भी थे रात करीबन 11.50 बजे संजीव त्रिपाठी अपनी माँ के इलाज के लिये आया था जो डॉक्टर महोदय से इलाज को लेकर बहस करने लगा और वहाँ से चला गया थोडी देर बाद संजीव अपने साथी अश्विन उर्फ भूरू सोनी, हरीश गिरि उर्फ गोलू, व दीपेन्द्र सिंह सर्व निवासी राजगढ के साथ आया और डाक्टर साहब से कहने लगा कि तुम अपना नाम बताओ डाक्टर साहब ने बोला कि मेरा नाम बाहर ड्यूटी बोर्ड पर लिखा हुआ है देख लो, इसी बात को लेकर चारों डाक्टर साहब से बहस कर शासकीय कार्य में बाधा डाल रहे थे और डॉकटर साहब के साथ बदतमीजी करने लगे जिसपर डियुटी पर पदस्थ सउनि जैलसिह व ताथी अमृतलाल अहिरवार ने चारों को समझाया कि आप डाक्टर साहब से बहस क्यों कर रहे हो तो इसी बात को लेकर चारों डॉकटर व पुलिस स्टाफ को अश्लील गालियां देने लगे सउनि जैलसिह ने गालियां देने से मना किया तो चारो आरोपीगण सउनि जैलसिह से मारपीट कर उनके जेब में रखे पर्स 1000 रुपये व उनका मोबाईल लुट कर ले गये जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 569/2024 धारा 309(6),132,121(1), 221,324 (4), 296 बीएनएस 3 (1) (द) (घ), 3(2) (5) क एससीएसटी एक्ट के तहत कायमी की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में संज्ञान लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से) के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक कुमार शर्मा व श्रीमान एसडीओपी महोदय राजगढ़ श्री दिनेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु टीमे रवाना की गई। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरो व विश्वसनीय मुखबिर की सुचना के माध्यम से चारो आरोपीगण संजीव पिता गोपाल त्रिपाठी उम्र 24 साल निवासी गांधी चौक राजगढ़, हरीश पिता श्याम बहादुर गिरी उम्र 24 साल निवासी राजपुत कालोनी राजगढ़, अश्विन पिता राजेन्द्र सोनी उम्र 26 साल निवासी किला गेट राजगढ़, दीपेन्द्र पिता जगदीश राठौर उम्र 23 साल निवासी गुराडिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
इसके पूर्व भी दिनांक 03.11.2024 को रात्रि अधिकारी ड्युटी के दौरान जिला अस्पताल राजगढ़ में पदस्थ डॉ. चन्दा दांगी द्वारा रिपोर्ट की गई की रात्रि करीब 09.30 बजे बेबी कीर्ति पिता संतोष तंवर के इलाज के दौरान मुझे कैलाश पिता बापूलाल तंवर निवासी बाराद्वारी राजगढ़ का पता चला जो icu वार्ड में गुटका पाउच खाकर अंदर घुसा और बच्चे के ईलाज के दौरान मेरे व्दारा किये जा रहे शासकीय कार्य (ईलाज) में बाधा पहुंचाते हुए मना करने पर भी नहीं माने और मुझे गाली देकर बोला हम तो अंदर जायेंगे ये हमारा क्या काट लेगी। गालिया दी गई। की रिपोर्ट पर आरोपी कैलाश पिता बापूलाल तंवर निवासी बाराद्वारी राजगढ़ के विरुध्द अप क्रमांक 562/24 धारा 296, 132 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस द्वारा उक्त मामले में भी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर आरोपी कैलाश पिता बापुलाल तंवर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।
अस्पताल में इस प्रकार की घटनाओ को रोकने के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15 पुलिस अधिकारियो /कर्मचारियो की तीन शिफ्टो मे रोटेशन अनुसार डियुटी चार्ट तैयार किया गया एवं उक्त अधिकारियो/कर्मचारियो की डियुटी के पर्यवेक्षण हेतु दिवसवार पर्यवेक्षण अधिकारियो द्वारा चैकिग सुनिश्चित हेतु भी डियुटी चार्ट तैयार किया गया है।
उपरोक्त आरोपीगणो की गिरफ्तारी में निरीक्षक वीर सिह ठाकुर थाना प्रभारी कोतवाली उनि हरिओम रघुवंशी, उनि राहुल रघुवशी, उनि जितेन्द्र अजनारे, सउनि नरेश मीणा, सउनि जैलसिह, प्रआर 42 कुलदीप कुभकार, प्रआर नरेन्द्र शर्मा, प्रआर वीरेन्द्र यादव, आर ललीत तोमर आर खेमेन्द्र आर इन्द्रपाल आर शक्ति आर श्रीलाल आर विक्रम की महत्वपुर्ण भुमिका रही
रिपोर्टर