उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पर्व समाप्त

रोहतास । जिले में शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का समापन हो गया। जिसमें सभी जगहों पर भारी भीड़ देखी गई। वहीं सभी जगह शांति एवं स्वच्छता शुद्वता के साथ मनाया गया।

गांव के जलाशयों में नहरों के घाटों पर पहुंचे लोगों के द्वारा अस्चलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपने घरों में चलें गये जबकि बहुत जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। जहां पूरे रात भक्ति गीतों पर छठ पूजा में छठव्रतियों को श्रद्वा भाव से सुनते देखा गया। दोनों अर्ध देने के बाद ही सूर्योदय के बाद घर लौटे। जिला के सबसे ज्यादा भीड़ श्री यक्षिणी भवानी भलुनीधाम के प्रांगण में देखा गया। जहां पूरे रात छठ व्रतियों से गुलजार रहा। जिसमें एसडीओ अनिल बसाक, डीएसपी कुमार संजय, बीडीओ,सीओ, दिनारा थाना, नटवार थाना,भानस थाना की उपस्थिति बनी रही।


श्री यक्षिणी जनकल्याण समिति सहित आधा दर्जन समितियों ने सुरक्षा व्यवस्था एवं जरूरत की सामाग्रियों को आपूर्तिकर्ता के रूप में व्रतियों की व्यवस्था करते रहे।सरांव बाजार,करौन्दी गांव सहित कई जगहों पर भगवान भास्कर मूर्ति को स्थापित कर पूजन किया गया। डीएम उदिता सिंह एवं एसपी रौशन कुमार ने सासाराम के दुर्गा कुंड छठ घाटों पर पहुंच कर सरकारी व्यवस्था एवं समितियां के योगदान का निरीक्षण किया गया।डिहरी सोन घाटों एवं तिलौथू के सोन नदी में बालू के टीलों पर सामूहिक छठ पूजा सूर्य भगवान एवं छठी माता को मधुर गीतों के साथ गायन पूजन किया गया। जिला के सभी छठ घाटों पर पुलिस प्रशासन एवं मजिस्ट्रेट की उपस्थिति रही। जबकि सूर्यपुरा में आरती की व्यवस्था की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजय कुमार मंडल,विधान पार्षद अशोक कुमार पाण्डेय, विजय वार्ष्णेय, संतोष कुमार सिंह सहित काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने शामिल रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट