तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

राजगढ़(मिर्जापुर) ।। राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मध्य-प्रदेश में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा। मड़िहान विधान सभा अध्यक्ष अजय कुमार प्रजापति के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ नदिहार पटेलनगर त्रिमुहानी स्थित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाइयां बांटी तथा अबीर-गुलाल लगा एवं आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार प्रजापति ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि तीनों राज्यों में कांग्रेस की नीति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जीत है। चुनाव घोषणा के बाद से ही तीनों राज्यों में राहुल गांधी के पक्ष में आंधी चल रही थी। यह आंधी 2019 के लोस चुनाव में भी बहेगी और मोदी सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा। इस देश की जनता ने भाजपा मुक्त भारत बनाने का फैसला ले लिया है। जहां  कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मिठाई बांटी। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सीता राम कोल, प्रमोदकेशरी, रेनी गौतम, अनुज कुमार मिश्रा, रजनीकांत, सलीम अहमद, नन्दू पाल, राधा यादव, रामवृक्ष प्रजापति सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट