हर्रा जगल में पागल कुत्ता हिरन को काटा हिरन की मौत

हलिया (मिर्जापुर) ।। कैमूर वन्यजीव अभयारण्य हलिया के हर्रा वन कंपार्टमेंट नंबर दो में सरइयहवा जंगल के पास बुधवार की सुबह एक पागल कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से घायल ब्लैक बग ( काला हिरण ) की मौत हो गई । हिरण को कुत्ते से बचाने के लिए ग्रामीणों द्वारा के हमले में कुत्ते की भी हो गई मौत, वन विभाग के टीम मृतक हिरण का पोस्टमार्टम कराने की कर रहे हैं तैयारी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट