
92 वर्षीय दादी ने मतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 20, 2024
- 621 views
भिवंडी। भिवंडी में आज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से और पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ। खास बात यह रही कि बुजुर्ग मतदाताओं में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 92 वर्षीय शांताबेन भगवानदास मारू ने अपने पुत्र के साथ बी.एन.एन. महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस उम्र में भी मतदान करने का उनका जज्बा युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। शांताबेन ने कहा, "लोकतंत्र में हर वोट की कीमत होती है और इसे नष्ट नहीं करना चाहिए।" भिवंडी में वरिष्ठ नागरिकों की इस तरह की सक्रियता ने पूरे शहर में सकारात्मक माहौल बनाया है। शांताबेन जैसी बुजुर्ग महिलाएं यह साबित कर रही हैं कि उम्र केवल एक संख्या है, और अपने कर्तव्य को निभाने के लिए कोई भी उम्र बाधा नहीं बन सकती।
रिपोर्टर