
संत शिरोमणि नामदेव महाराज मंदिर जीर्णोद्धार के लिए कल्याण में राज्यस्तरीय वधू-वर पालक परिचय सम्मेलन का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 21, 2024
- 317 views
भिवंडी। संत शिरोमणि नामदेव महाराज मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए नामदेव शिंपी समाज की ओर से एक विशेष राज्यस्तरीय वधू-वर पालक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम 24 नवंबर 2024, रविवार को कल्याण स्थित आचार्य अत्रे नाट्यगृह के पास मराठा मंदिर हॉल में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नामदेव शिंपी समाज के उत्थान और प्रगति के साथ-साथ संत नामदेव महाराज के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सहयोग जुटाना है। इसमें नामदेव, अहीर, भावसार, और वैष्णव समाज के वधू और वर पक्ष के माता-पिता बड़ी संख्या में भाग लेंगे। ठाणे जिला नामदेव शिंपी उन्नती मंडल और भिवंडी नामदेव शिंपी समाज ने समाज के सभी सदस्यों से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।अधिक जानकारी के लिए चंद्रकांत सारंगधर 970212642,रवींद्र कालेकर 9967585816,महेंद्र माडकर 9096769888 व भानुदास भसाले 7720031131से संपर्क कर सकते है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी समाजबंधुओं से अनुरोध है कि इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं और समाज की प्रगति में योगदान दें।
रिपोर्टर