
मिर्ज़ापुर जिले के कुछ थाने के यातायात प्रभारी में बड़ी फेरबदल
- Hindi Samaachar
- Dec 13, 2018
- 219 views
मिर्ज़ापुर ।। कछवां , विंध्याचल , देहात कोतवाल ,अदलहाट थाना प्रभारी व यातायात प्रभारी बदले ।अशोक कुमार सिंह एसपी पीआरओ से कछवां के थाना प्रभारी, संतोष कुमार सिंह देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बने । इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा पुलिस लाइन से अदलहाट थाना । कृष्णानंद राय अब नए यातायात प्रभारी होंगे । विवेकानंद उपाध्याय यातायात प्रभारी से विंध्याचल के थाना प्रभारी बने । बृजेश कुमार सिंह अदलहाट थाना प्रभारी निरीक्षक से और साजिद सिद्दीकी देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से क्राइम ब्रांच विवेचना सेल में भेजे गए । विनोद कुमार दुबे एस आई विंध्याचल से कछवां भेजे गए ।
रिपोर्टर