
मतदान के दौरान सपा कार्यकर्ता ने शिंदे गुट के कार्यकर्ता पर किया हमला, मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 21, 2024
- 310 views
भिवंडी। महाराष्ट्र के भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था। इसी बीच, शांतीनगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार संतोष शेट्टी के एक कार्यकर्ता पर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि बेरहमी से पिटाई भी कर दी। यह घटना शांतीनगर पुलिस थाने तक पहुंच गई है, जहां सपा कार्यकर्ता हैदर सईद सैयद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, इस घटना में घायल हुए शिवसेना कार्यकर्ता की पहचान ख्वाजा महमूद मोमिन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ख्वाजा मोमिन मतदान केंद्र के पास मतदाताओं की सहायता कर रहे थे। इसी दौरान सपा उम्मीदवार रईस शेख के समर्थक हैदर सईद को इसकी भनक लगी। गुस्से में हैदर ने ख्वाजा को धमकाते हुए पूछा, "तुम संतोष शेट्टी का काम क्यों कर रहे हो?" इसके बाद हैदर ने गुस्से में आकर ख्वाजा की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, उसने ख्वाजा के परिवार को भी अपशब्द कहे। ख्वाजा मोमिन ने इस हमले की शिकायत शांतीनगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने हैदर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है। घायल ख्वाजा मोमिन ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि मतदान के दौरान विधायक रईस शेख के समर्थक और गुंडे शांतीनगर क्षेत्र में सक्रिय थे। इसी वजह से यह हमला हुआ। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। वहीं, इस घटना ने मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्टर