भिवंडी पूर्व 24 व पश्चिम में 22 राउंड में होगी वोटों की गिनती
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 22, 2024
- 281 views
मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां पूरी
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
भिवंडी। भिवंडी पूर्व और पश्चिम विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुए चुनावों के बाद अब मतगणना का समय आ गया है। दोनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहजनक रहा, जिसमें भिवंडी पूर्व में 1,91,097 और पश्चिम में 1,81,682 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
भिवंडी पूर्व सीट की मतगणना 23 नवंबर को भादवड़ स्थित संपदा नाईक सभागृह में होगी। यहां मतगणना प्रक्रिया के लिए कुल 150 कर्मचारियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से 150 पुलिसकर्मियों की भी नियुक्ति की गई है। मतगणना 24 राउंड में पूरी होगी, जिसके लिए 14 टेबल और टपाल मतों की गिनती के लिए 2 अलग टेबल लगाए गए हैं। व्हीव्हीपैट गणना के लिए एक अलग टेबल की व्यवस्था की गई है।
भिवंडी पश्चिम सीट की मतगणना कामतघर के वन्हाला देवी माता मंगल भवन में होगी। यहां 203 कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मतगणना 22 राउंड में होगी, जिसके लिए 14 टेबल और टपाल मतगणना के लिए 2 विशेष टेबल लगाए गए हैं।
भिवंडी पूर्व सीट पर 11 और पश्चिम सीट पर 14 उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है।दोनों क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। अब सबकी निगाहें मतगणना के नतीजों पर टिकी हैं, जो तय करेंगे कि अगले पांच साल के लिए भिवंडी का नेतृत्व कौन करेगा।
रिपोर्टर