स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत आयोजित हुई सफाई मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 05, 2024
- 25 views
तलेन । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निकाय क्षेत्र में समग्र स्वच्छता एवं उत्तम स्वास्थ्य के द्रष्टिगत सफाई मित्र की प्रशिक्षण कार्यशाला रखी गई जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर, तहसीलदार पचोर, नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोविंद सिंह मेचन, ब्रांड एंबेसडर पप्पू सिंह अहिरवार पार्षद महेश यादव सम्मिलित हुए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोविंद सिंह मेचन द्वारा द्वारा सफाई मित्रो को सुरक्षा उपकरण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
सफाई मित्रों को कार्य करते समय अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए कार्यशाला के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर द्वारा सफाई मित्रों को मिलने वाली सरकारी योजनाओ और उनका लाभ किस प्रकार लिया जा सकता है उसकी जानकारी भी दी गई और कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता में विगत माह अपने कार्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रो का अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पुष्प माला से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया । कार्यशाला में नगर परिषद कर्मचारी, मनोज कुमार चंदेले सहित समस्त स्वच्छता मित्र एवं अक्षत ईको ग्रीन्स फाऊंडेशन के सदस्य कि उपस्थिति मे सम्पन्न हुई।
रिपोर्टर