अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा(कैमूर)- थाना क्षेत्र के भदौला गांव के समीप नहर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार भदौला ग्रामवासी मुदुल राम उर्फ भुदुल राम पिता धोढ़ा राम जो कि विकलांग थे बैसाखी के सहारा लेकर हर दिन की भांति टहलने के लिए गांव से नहर की ओर गए हुए थे। कुछ समय बाद सूचना मिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए हैं। सूचना के मिलते हैं परिजन उक्त स्थल पर पहुंचे जहां की उनके द्वारा देखा गया कि व्यक्ति की मौत हो गया है। जिसकी सूचना थाना प्रशासन को दिया गया मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज गया जहां से अन्त्पय परीक्षण के उपरांत अंतिम क्रिया कर्म हेतु परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, पंचायत के सरपंच दिलीप सिंह द्वारा मौके पर पहुंच व्यथित परिवार को ढांढस बंधाया गया, साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट