
ब्राह्मण समाज की बैठक में समाज की एकता पर दिया गया बल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 05, 2025
- 112 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
रोहतास- डेहरी ऑन सोन रोहतास में रविवार को ब्राह्मण समाज सेवा संघ शाहाबाद की बैठक चंद्रहास दुबे की अध्यक्षता में डेहरी ऑन सोन के बालरती बीघा में चंद्र हंस बाबा के निजी मकान परिसर में आयोजित किया गाय जिसका संचालन रजनी कान्त पाण्डेय ने किया । बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलनों को बढ़ावा देने, समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए जागरूकता अभियान चलाने तथा समाज की एकजुटता बढ़ाने पर चर्चा की गई। ब्राह्मण समाज का विकास कैसे हो तथा मेघावी छात्रों का सहयोग करने, गरीब एवं सहायक को मदद करने, पीड़ित शोषण वंचितों के यात्रा पर यथा संभव सहयोग करने, नशाखोरी के विरुद्ध, गाय हत्या पर प्रतिबंध लगाने इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस बैठक में शामिल सभी बक्ताओं ने अपना अपना विचार रखा तथा संगठन को मजबूत करने और संगठन को आर्थिक मदद करने पर भी विशेष बल दिया गया। इससे पूर्व बैठक में शामिल सभी लोगों ने भगवान परशुराम के तैल चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर व फूल अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में ब्राह्मण समाज एक जुटता के अभाव में पिछड़ता जा रहा है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन ज्यादा से ज्यादा आयोजित होने चाहिए। बालकों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने तथा ब्राह्मण के वैदिक कर्म कांड को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।
समाज में दहेज प्रथा जैसी व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए समाज द्वारा जागरूकता अभियान चलाने पर भी चर्चा की गई। जागरूकता अभियान के द्वारा समाज को एक जुट करने तथा समाज में व्याप्त कुरितियों के निवारण के लिए गांव-गांव तथा घर-घर जाकर लोगों को जोड़ा जाएगा। वक्ताओं ने कहा की इतिहास गवाह है कि ब्राह्मण ही इस सृष्टि के मूल उद्धारक है । जो सदैव दूसरों की हित के बारे में सोचता है । इस धरा धाम पर जितने भी सनातनी लोग है सबकी सुरक्षा व हर कार्यक्षेत्र में सबसे अग्रणी पंक्ति में आगे बढ़चढ़ कर सभी वर्गो के लिए नेक कार्य ब्राह्मण समाज के लोगों ने ही किया है । ब्राह्मण समाज के लोग अपनी परवाह नही करते हुए सदियों से दूसरों की भलाई के लिए ही सदैव कार्य किया है, फिर भी आज हमारा पूरा ब्राह्मण समाज काफी पीछे है इसपर हम सबको विचार करना होगा । साथ ही हमारे समाज के प्रणेता भगवान परशुराम द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर हमें चलना होगा तभी हमारा समाज अग्रगणीयो की भूमिका निभा सकेगा । बैठक में ब्राह्मण समाज सेवा संघ के अध्यक्ष तिवारी मार्गदर्शक नंद जी पांडेय ,उपाध्यक्ष रजनीश पांडेय ,उप सचिव अनंत तिवारी , विधि संघ अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, सहित सैकड़ो लोगों शामिल थे ।
रिपोर्टर