समाधान दिवस पर शिवपुर थाने पहुँचे आई0जी0 व उपजिलाधिकारी सदर

वाराणसी ।। शिवपुर थाना पर आज समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष शिवपुर नागेश सिंह व ssi शिवपुर थाने पर बैठकर क्षेत्र की जनसमस्याओं को अपने दर्जनों दरोगाओं व चौकी प्रभारियों के संग लेखपाल व कानूनगो के साथ जमीनी विवाद व घरेलू समस्याओ को सुनवाई कर ही रहे थे कि इतने में एकाएक  आई0जी0 वाराणसी व उपजिलाधिकारी सदर मौके पर पहुँच गये और मौके पर पहुचकर सभी लोगो से समस्याओ की पूछताछ व सुनवाई करने लगे,समाधान दिवस पर दर्जनों लोगों की समस्याओ का निराकरण मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने कर दी,अधिकारियों ने पूछताछ में बताया कि और थानों की अपेक्षा शिवपुर थाने पर क्षेत्रीय जनता की समस्या कम है और शिवपुर थाने के अधिकारियों के प्रयासों से समस्या का निराकरण समय से लगातार किया जा रहा है जिससे फरियादियों की फरियाद समाधान दिवस पर काम आ रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट