कैमूर डीएफओ निर्देश पर मुंडेश्वरी म्यूजियम से जगदहवा डैम के ऊपर से 9 किलो मीटर पगडंडी का रास्ता का किया गया सर्वे

चैनपुर संवाददाता सिंगासन यादव




कैमूर- जिला के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत माता मुंडेश्वरी धाम रोड म्यूजियम से ऊपर पूरब की तरफ से बिल्कुल ऊपर ऊपर से जगदहवा डैम तक करीब 9 किलोमीटर तक की दुरी में ट्रेकिंग का रूट बनाया जा रहा हैं जिसका सर्वे आज कैमूर के डीएफओ चंचल प्रकाशम के निर्देश अनुसार किया गया है। जिसमें जंगल विभाग के अधिकारी नीतीकेश कुमार आरओएफ नसीम अंसारी आरओएफ मुंडेश्वरी के पूर्व फॉरेस्टर विनीत कुमार मुंडेश्वरी के वर्तमान फॉरेस्टर प्रिंस राज नितेश कुमार मोनू कुमार राहुल कुमार राजन कुमार मिथिलेश कुमार डोमा टेकर गार्ड बाघा टेकर गार्ड सभी लोग ट्रैकिंग में मौजूद रहे ये ट्रेकिंग रूट बनने के बाद से दूर से आए हुए मुंडेश्वरी मंदिर विशाल एवं सुंदर यूको पार्क सहित प्रकृति का नजारा देखने का मौका मिलेगा कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम के द्वारा कैमूर में पर्यटक क्षेत्र में बहुत ही विकाश तेजी से हुआ है  मुंडेश्वरी इको पार्क,करकट गढ़ पार्क तेल्हार कुंड में पार्क जो बहुत ही सुंदर बनाया गया है जहां लोग घूमने के लिए जाते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट