स्व० रामजी सिंह स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 12, 2025
- 35 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम स्थित शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप का भव्य स्वागत किया गया। रोहतास के बड्डी गांव के रहने वाले आकाशदीप ने हाल ही में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया है। इनके पिता स्वर्गीय रामजी सिंह की स्मृति में 12 से 26 जनवरी तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्रों को दी खेल जगत की जानकारी दी।महाविद्यालय में आकाशदीप के आगमन से उत्सव जैसा माहौल बन गया। उन्होंने बीबीए और बीसीए के छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उन्हें खेल जगत में कंप्यूटर और प्रबंधन की अपार संभावनाओं के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. नवीन कुमार ने आकाशदीप को 'महाविद्यालय का हीरा' कहकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर