भिवंडी महानगरपालिका ने उत्साह के साथ मनाया राज्य क्रीड़ा दिवस
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 16, 2025
- 203 views
भिवंडी। ऑलंपिक वीर दिवंगत खाशाबा जाधव की जयंती के उपलक्ष्य में 15 जनवरी को राज्य क्रीड़ा दिवस के रूप में भिवंडी महानगरपालिका द्वारा स्व. राजय्या गाजेंगी हॉल, कोंबडपाड़ा में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भिवंडी महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने किया था। आयुक्त अजय वैद्य ने अपने भाषण में खाशाबा जाधव के योगदान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जन्म 15 जनवरी 1926 को महाराष्ट्र के सातारा जिले के गोलेश्वर में हुआ था। 1952 में हेलसिंकी ओलंपिक में खाशाबा जाधव ने 52 किलोग्राम वज़न वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर स्वतंत्र भारत के लिए पहला व्यक्तिगत पदक हासिल किया। आयुक्त वैद्य ने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्रीड़ा क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलने से युवा खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे और भिवंडी महानगरपालिका इसी उद्देश्य से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी। उन्होंने खेलों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।
राज्य क्रीड़ा दिवस पर आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में 14 और 17 वर्ष के आयु वर्ग के 125 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार, विठ्ठल डाके, उपायुक्त शैलेश दोंदे, क्रीड़ा विभाग प्रमुख मिलिंद पलसुले, जिला कुश्ती तालिम संघ के उपाध्यक्ष श्रीराम पाटिल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस आयोजन के जरिए भिवंडी महानगरपालिका ने क्रीड़ा क्षेत्र में नया अध्याय शुरू किया है। आयुक्त अजय वैद्य ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भिवंडी शहर से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।
रिपोर्टर