![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//83e7c8f2fc4693ba8c95299fd938535bf120f5df.jpg)
भिवंडी में 5 साल से हो रही थी पानी की चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 17, 2025
- 279 views
साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान करने वाले बिल्डर पर मामला दर्ज
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका के कार्यक्षेत्र में पानी की कम दबाव से आपूर्ति की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं। इस पर महानगरपालिका आयुक्त अजय वैद्य के निर्देश पर पाणीपुरवठा विभाग ने अनधिकृत जल कनेक्शनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान मौजे टेमघर में एक विकासक द्वारा 5 वर्षों से पानी चोरी किए जाने का मामला उजागर हुआ है।
महानगरपालिका के अनुसार, विकासक हरेश तुकाराम पाटिल और अन्य ने बिना किसी अनुमति के पालिका की जलवाहिनी में छेद कर 1 इंच व्यास का पाइप लगाकर सात मंजिला इमारत के लिए अवैध कनेक्शन लिया था। जिसके कारण सड़क की अवैध खुदाई व पानी चोरी मिलाकर पालिका प्रशासन को कुल 4,67,650 रूपये का नुकसान हुआ है।
महानगरपालिका के पाणीपुरवठा विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटणावर के मार्गदर्शन में, उपअभियंता उद्धव गावडे और उनकी टीम ने इस पानी चोरी का भंडाफोड़ किया। पथक प्रमुख विराज भोईर और नफीस मोमिन के सहयोग से यह अनियमितता पकड़ी गई। इस प्रकरण में विकासक हरेश तुकाराम पाटिल के खिलाफ शांतीनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। महानगरपालिका ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि बिना अनुमति जल कनेक्शन लेना गंभीर अपराध है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। पालिका ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे नियमों का पालन करें और सहयोग करें।
रिपोर्टर