जिले भर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

कैमूर- गणतंत्र दिवस के मौके पर कैमूर जिला में सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया। भभुआं जगजीवनस्टेडियम में प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने झंडोत्तोलन किया। कलेक्ट्रेट भभुआं में डीएम सावन कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा जिलेभर में सरकारी एवं गैर सरकारी स्थानो पर झंडतोलन किया गया महादलित बस्ती में प्रभारी मंत्री नितिन नवीन एवं जिलाधिकारी सावन कुमार के मौजूदगी में झंडोत्तोलन किया गया।


वही सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कैमूर जिला के कई विभागों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य झंडोत्तोलन स्थल जगजीवन स्टेडियम भभुआं में एक से एक झांकियां निकाली। जहां उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें झांकी में विशेष पुरस्कार सर्व शिक्षा अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग को मिला।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट