अधिवक्ता के गृह प्रवेश समारोह में पहुचे जमुई के पूर्व विधायक

बिहार से लालु कुमार यादव की रिपोट 

जमुई ।। जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महिसौड़ी निवासी नवलकिशोर साह अधिवक्ता के गृह प्रवेश समारोह में जमुई के पूर्व विधायक अजयप्रताप सिंह और युवा नायक सुमित कुमार सिंह शामिल होकर उन्हें नए घर की शुभकामनाएं दी. मौके पर उन्होंने कहा कि अपना घर का सपना हर व्यक्ति की दिली ख्वाहिश होती है. एक आकांक्षा होती है, काश हम अपने परिश्रम से अपने सिर पर खुद से निर्मित छत का स्वप्न साकार कर सकें! बहुत सारे लोग इसमें सफल हो जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनका यह ख्वाब अभी अधुरा है. लेकिन निराश-हताश होने की जरूरत नहीं है. निरंतरता के साथ सजग होकर सतत प्रयत्न करें, हर किसी की सदिच्छा पूरी होगी. कहा गया है हिम्मते मर्दा मददे खुदा. मतलब भगवान भी उनकी ही मदद करता है जो खुद की मदद दिल से करते हैं. नवलकिशोर जी ने अपने घर का खुली आंखों से सपना देखा, सही दिशा में शिद्दत प्रयास किया और आखिरकार पूरा हुआ. हर किसी को इसी तरह नसीब हो अपना घर.इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट