
2000 छात्रों ने किया 108 बार सूर्यनमस्कार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 09, 2025
- 183 views
भिवंडी। राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन के अवसर पर भिवंडी में एक अनोखा और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व उपमहापौर और वरिष्ठ नगरसेवक मनोज काटेकर ने इस खास दिन को मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 20 स्कूलों के 2000 छात्रों ने भाग लिया और 108 बार सूर्यनमस्कार किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्वास्थ्य के महत्व से परिचित कराना और योगाभ्यास के लाभों को समझाना था। पतंजलि योग संस्थान के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में भिवंडी क्षेत्र की निजी और मनपा स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी गईं।कार्यक्रम का आयोजन स्व. मोतीराम काटेकर क्रीड़ांगण में किया गया। इस मौके पर तेजस मनोज काटेकर, शरद म्हात्रे, राम पाटिल, रजनीश पाटिल, पतंजलि संस्थान के डॉ. तरुलभाई व्यास, सुरेश यादव, पोपटराव कदम और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस प्रेरणादायक आयोजन ने स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।
रिपोर्टर