
शिवजयंती समारोह में लापरवाही। जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी पर कार्रवाई की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 21, 2025
- 331 views
भिवंडी। शिवजयंती जैसे ऐतिहासिक और गौरवशाली अवसर पर पालिका प्रशासन की भारी लापरवाही उजागर हुई, जिससे पूरे भिवंडी शहर में प्रशासन के प्रति आक्रोश फैल गया है। पालिका के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी पर कर्तव्य में गंभीर लापरवाही बरतने और शिव भक्तों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगा है.19 फरवरी को शिवजयंती समारोह के दौरान भिवंडी नगर प्रशासन की घोर अनदेखी सामने आई। नगर पालिका प्रशासन के आदेशानुसार शहर में सात स्थानों पर पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा के स्टॉल लगाए जाने थे, लेकिन जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी की लापरवाही के कारण यह व्यवस्था पूरी तरह विफल रही। स्टॉलों पर पानी की बोतलें उपलब्ध कराने के बजाय सिर्फ पानी के जार रखवाए गए,जिससे श्रद्धालुओं को पानी लेने में भारी कठिनाई हुई। यही नहीं, किसी भी स्टॉल पर प्राथमिक चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटने का कोई इंतजाम नहीं किया गया था।
भिवंडी शहर की शान छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए क्रेन की व्यवस्था भी आधी-अधूरी रही। क्रेन बहुत कम समय तक उपलब्ध थी, जिससे कई शिव भक्त और आयोजक शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने से वंचित रह गए। इस अनदेखी को लेकर श्रद्धालुओं में गहरा रोष देखा गया। जब नगर पालिका जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी से इस कुप्रबंधन पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट उत्तर देने के बजाय उल्टे-सीधे जवाब देकर मामले को टालने की कोशिश की। इससे जनता की नाराजगी और बढ़ गई। शहरवासियों और आयोजकों का कहना है कि श्रीकांत परदेशी की लापरवाही जानबूझकर की गई है और उन्हें तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए।
इस गंभीर लापरवाही को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस सेवा दल भिवंडी शहर अध्यक्ष देवानंद गोंड़ और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश संघटन सचिव संतोष कुमार राय ने भिवंडी पालिका आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) को पत्र सौंपकर जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष देवानंद आर. गोंड ने प्रशासन से सीधा सवाल किया है कि इतने महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान जल आपूर्ति और अन्य व्यवस्थाओं में इतनी घोर लापरवाही क्यों की गई? राष्ट्रवादी कांग्रेस सेवा दल और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी की तत्काल बदली नहीं की गई और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और नगर प्रशासन को जवाबदेह बनाएंगे। अब देखना होगा कि भिवंडी नगर प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। क्या श्रीकांत परदेशी पर कोई गाज गिरेगी या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा?
रिपोर्टर