एक प्राइवेट व अनुबंधित बस की आमने-सामने भिड़ंत 30 लोग घायल*

    डा.रमेश यादव रिपोर्टर देवरिया ।

देवरिया :-हादसा नवलपुर-भागलपुर मार्ग पर मईल थाना क्षेत्र में कुण्डौली तिराहे के पास हुआ। घायलों का सीएचसी लार व भागलपुर में इलाज चल रहा है। पड़रौना डिपो की एक बस 27 यात्रियों को लेकर बलिया जा रही थी। करीब 10 बजे नवलपुर-भागलपुर मार्ग पर कुंडौली तिराहे के पास भागलपुर की तरफ से देवरिया आ रही एक प्राइवेट बस ने सामने से टक्कर मार दिया। प्राइवेट बस में 35 यात्री सवार थे। इस हादसे में दोनों बसों में बैठे करीब 30 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में घायलों को एंबुलेस से स्थानीय चिकित्सक पहुंचाया गया।  इनका इलाज सीएचसी लार में चल रहा है।  


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट