वाराणसी मेंं सक्सीड इंस्टीट्यूट संस्था का छात्र सम्मान समारोह सम्पन्न

वाराणसी से राम प्रवेश शर्मा

वाराणसी ।। शुक्रवार को पहड़िया स्थित बेनीपुर मेंं एक निजी लान मेंं संस्था सक्सीड इंस्टीट्यूट पाण्डेयपुर क़ा शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 20 दिसंबर 2018 दिन गुरुवार को सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ ही लड़को लड़कियों नें नृत्य कें साथ ही सुन्दर सुन्दर कविताओं कों सुनाकर लोगो क़ा मन मोह लिया । कार्यक्रम मेंं मेधावी छात्रों कों शिक्षा से सम्बन्धित विषय पर चर्चा कें साथ संस्था कें मेधावी छात्रों कों पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम मेंं मुख्य अतिथि अम्बरीश सिँह (भोला ) (हिन्दू युवा वाहिनी वाराणसी मण्डल प्रभारी);दयाशंकर मिश्र (दयालु गुरु )प्रधानाचार्य डी.ए. वी.इण्टर कालेज वाराणसी );डाक्टर शम्भुनाथ मिश्र प्रधानाचार्य (महादेव पी.जी कालेज चिरईगाँव ब्लाक वाराणसी ); बबलू शेठ (भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष) अमित कुमार बरनवाल सक्सीड इंस्टीट्यूट प्रबन्धक दिव्या पाण्डेय बीoकामoप्रथम वर्ष की छात्रा उपस्थित रहे  ।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट