
मिर्ज़ापुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य,शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Dec 21, 2018
- 226 views
मिर्जापुर ।। जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01.05 ग्राम हेरोईन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया तथा जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 09 व्यक्तियों का शान्ति भंग में चालान किया गया ।
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-21.12.2018 को समय 13.05 बजे उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता मय हमराह आरक्षी अमित कुमार यादव व आरक्षी मुलायम सिंह के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम राजापुर पुलिया के पास से संतोष कुमार सिंह पुत्र बिजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी राजापुर थाना मड़िहान मीरजापुर को 01 ग्राम व 05 मिलीग्राम नाजायज हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया तो वही उ0नि0 सुजीत यादव थाना चुनार मय हमराह चेकिंग/ गश्त में मामूर थे कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-393/18 धारा 143,186,332,353,336,427 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट में वांछित अभियुक्त रोहित यादव पुत्र स्व0बड़ेलाल यादव निवासी चोरमरवा कुसुम्ही थाना चुनार मीरजापुर को जरिये मुखबिर खास की सूचना पर उसके घर के सामने से आज दिनांक-21-12-2018 को समय 09.25 बजे गिरफ्तार किया गया। थाना कछवाँ पुलिस द्वारा चलााये अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह मय हमराह हे0कां0 सतेन्द्र सिंह व आरक्षी शशिकान्त यादव के साथ चेकिंग/ गश्त में मामूर थे कि वारण्टी बचाऊ उर्फ बरसाती पुत्र सीताराम निवासी तिवारीपुर थाना कछवाँ मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में पेश किया गया। इसी तरह जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 09 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनमें थाना कोतवाली कटरा में विकास गुप्ता पुत्र शंकर लाल गुप्ता निवासी रोडवेज के सामने थाना को0कटरा मीरजापुर, थाना कोतवाली देहात में 05 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में छबीले पुत्र मुन्नी लाल निवासी बीरपुर थाना को0देहात मीरजापुर, सर्वेश पुत्र रामजी निवासी बीरपुर थाना को0देहात मीरजापुर, अशोक पुत्र राजकरन निवासी जिगनौड़ी थाना को0देहात मीरजापुर, जयनरायन पुत्र फूलचन्द्र निवासी अनन्तराम पट्टी थाना को0देहात मीरजापुर, महेश पुत्र राजाशंकर निवासी गोपालपुर थाना को0देहात मीरजापुर, थाना कछवाँ में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में राज सेठ पुत्र मेवा लाल निवासी तियरी कला थाना चौक जनपद वाराणसी, राणा सिंह पुत्र कल्लू सिंह निवासी गोधना थाना कछवां मीरजापुर, थाना चील्ह में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में राम लाल पुत्र स्व0 मंगरू निवासी मवैया थाना चील्ह मीरजापुर का समावेेेश है ।
रिपोर्टर