
राजगढ़ बाजार में चोरों का आतंक, दुकानदार दहसत में
- Hindi Samaachar
- Dec 21, 2018
- 233 views
मिर्जापुर ।। मडिहान थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस चौकी अंतर्गत स्थानीय बाजार में गुरुवार की बीती रात ट्रेक्टर के ट्रॉली में बोरा में लदा धान की चोरी हो गई। भुक्तभोगी उदयभान केशरी ने बताया कि दरवाजे पर ट्रैक्टर धान लादकर खड़ा था उसी बीच गुरुवार की बीती रात में 10 बोरी धान व एक बंडल खाली बोरी चोरों ने हाथ साफ कर दिया।जिससे दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसी चोरी दो दिन पहले भी चोरों ने हाथ साफ किया है परन्तु चोरी का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ आए दिन ऐसी वारदात राजगढ़ क्षेत्र के बाजार में होता रहता है।अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं।राजगढ़ चौकी प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार की चोरी की सुचना नहीं है। सुचना मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर