
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक खैरा स्थित मंदिर पर किया गया
- Hindi Samaachar
- Dec 21, 2018
- 249 views
सीखड ।। मिर्जापुर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पाठक की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों की बैठक आहुत की गई जिसमें मुख्य रूप से संगठन के मजबूती व कांग्रेस की नीतियों पर चर्चा हुई अपने संबोधन में रमेश पाठक ने कहा हम सभी तिरंगा मै कार्यकर्ता साथीयो को गांव गांव मे अपने बूथ अध्यक्ष व सेक्टर संयोजक से मील कर डोर टू डोर लोगों से मिलकर मिशन दो हजार उन्नीस के लिए लग जाना चाहिए तथा लोगों के बीच जाकर कांग्रेस द्वारा कराए गए कार्यों एवं नीति के बारे में लोगों तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए जिससे हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी के सपनों को साकार किया जा सके राहुल जी के नेतृत्व में हम कार्यकर्ताओं मे एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है जनता भली बात जान चुकी है की सत्ता पक्ष के लोग बेबुनियाद झूठी कोरे कागज पर जनता को गुमराह कर के सत्ता में बना रहना चाहती है पिछले वर्ष मिर्जापुर की सांसद माननीया केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने पशु आरोग्य मेला भुवालपुर में क्षेत्र की जनता को आश्वासन दी थी के चुनाव का पुल चालू होने के बाद सीखड मे जनता के लिए पार्टून पीपेपुल का निर्माण कराया जाएगा जिससे क्षेत्र की जनता को जनपद मुख्यालय से जुड़ने टेल यह सहूलियत होगी यह आश्वासन भी एक मिथ्या साबित हुई जिस तरह से हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी झूठ बोल बोल कर जनता को गुमराह करने का कार्य करते हैं उसी तरह से सत्ता पक्ष में जुड़ी सहयोगी पार्टियों के भी नेता मोदी जी के नक्शे कदम पर चलकर झूठ बोलने के लिए कटिबध्य है इस मौके पर एस पी एन पाठक ,कमलेश कुमार ,अजय कुमार सिह ,अंकित कुमार सिह, राजू माली, छटू सिंह, मयंक सिह ,दीना नाथ सिह, उपस्थित रहे
रिपोर्टर