
स्कूटी सवार अनियंत्रित, तीन घायल
- Hindi Samaachar
- Dec 21, 2018
- 225 views
अहरौरा, मीरजापुर ।। बी एच यू के दो छात्र और एक छात्रा कालेज से लिखनियादरी पिकनिक स्पॉट घूमने के लिए लिये जा रहे थे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के वन विभाग बैरियर के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गयी जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये जहाँ इनका इलाज किया जा रहा है। घायल रामअवतार पुत्र मोहर सिंह, अखिलेश पुत्र भगवान् लाल और प्राची पुत्री आरके चौहान हुए हैं। इन्होने अपना हालापता बीएचयू बताया है।पढ़ें लिखें भी जिस तरह से यातायात नियमों की अनदेखी करके एक छोटी सी बाइक स्कूटी की सवारी कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि नियमों व शिक्षा पर त्वरित मानवीय आवेग हावी है।
रिपोर्टर