सासाराम में आग लगी


रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम नगर निगम क्षेत्र के दो इलाके में भीषण आग लग गयी। एक तरफ जहाँ शहर के चंदतन शहीद रोड में एक सत्तू बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गयी, वही दूसरी ओर प्रभाकर मोड़ के समीप बीते देर रात दो ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी, जिससे मुहल्ले के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। मुहल्ले के लोगों द्वारा इसकी तत्काल सूचना अग्निशमन दस्ता को दी गयी। अग्निशमन दस्ता ने बड़ी मशक्कत के बाद तो दोनों जगहों में आग पर काबू पाया। यह सबकुछ समय रहते हो गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। सत्तू-फैक्ट्री में लगी आग से लाखों रूपये की मशीनें जलकर खाक हो गयी हैं। इधर बिजली विभाग ट्रांसफॉर्मर में लगी आग के कारणों का पता करने तथा इससे प्रभावित मुहल्ले के बाधित बिजली को सुचारु रूप से चालू करने कि दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट