
विजेता टीम को एसपी ने किया सम्मानित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 01, 2025
- 58 views
रोहतास।पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सासाराम में बुधवार को 54वें केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेल प्रतियोगिता 2025-26 के एथलेटिक्स रोप स्किपिंग एवं योग खेलों के लिए पिछले तीन दिनों से चल रही खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहतास एसपी रौशन कुमार ने विजेता टीम को सम्मानित किया। आज कुल दो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर-19 रिले रेस प्रतियोगिता बालक में स्वर्ण पदक विजेता केंद्रीय विद्यालय बेला, रजत पदक विजेता केंद्रीय विद्यालय सासाराम एवं कांस्य पदक विजेता पूर्णिया के टीम रही। अंडर-17 रिले रेस प्रतियोगिता बालक में स्वर्ण पदक विजेता केंद्रीय विद्यालय नबीनगर, रजत पदक विजेता केंद्रीय विद्यालय दानापुर द्वितीय पाली एवं कांस्य पदक विजेता केंद्रीय विद्यालय बेला की टीम रही। मौके पर संबोधित करते हुए एसपी रौशन कुमार ने कहा कि खेल हमारे वास्तविक जीवन की तरह है और इसमें जीतता वही है, जो हारने के बाद भी संघर्ष करता है। जीवन में हमेशा हमारे साथ अच्छा होगा इसकी उम्मीद नहीं किया जा सकता लेकिन हर कठिनाई के बाद संघर्ष करके पुनः जीत के लिए प्रयास करें केवल यही हमारे हाथ में है। हमें आशा है कि आप में से कुछ मेहनत करके पुलिस बल को ज्वाइन करेंगे और हमें एक बेहतर पुलिस हमारे रिटायरमेंट के बाद आप देंगे इसकी अपेक्षा करता हूं। कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी विनय प्रताप, विद्यालय के प्राचार्य मयंक कुमार श्रीवास्तव, आईआईटी पटना के प्राचार्य एवं इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षक डॉ जयकुमार झा, शिक्षक अजीत कुमार सहित अन्य शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्टर