बहन की डोली के जगह भाई की निकली अर्थी


डांसर से छेड़खानी के बाद हुआ झगडा

रोहतास ।जिला के दिनारा थाना इलाके में बहन की निकलनी थी डोली और भाई की निकली अर्थी। यह हृदय विदारक घटना को देख मौजूद लोग भी अपने को रोक नहीं पाए।

घटना रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत जिगना गांव की बताई गई है। 

बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि दिनारा थाना अंतर्गत जिगना गांव में बुधवार की रात संजय चौधरी की पुत्री की शादी की बारात आई थी, इस दौरान नाच के बीच गांव के मनचलों तथा बरातियों में मारपीट हो गई। इस मारपीट की बात सुनकर संजय चौधरी के पुत्र 14 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार बीच बचाव करने पहुंचा था ।जहां मारपीट करके लोगों ने अधमरा कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अपनी बहन की शादी के बीच बरातियों की खतीदारी मान सम्मान में जुटा अभिमन्यु और उसके परिजनों सहीत उसके पिता संजय चौधरी को क्या मालूम था कि एक तरफ उसकी बेटी की डोली के बदले उसके पुत्र का अर्थी भी उठेगा। 

यह हृदय विदारक घटना लोगों को झकझोर दिया है।

 लेकिन गांव में पहुंचे बारातियों को मनचले बदमाशों ने पिटाई कर कानून हाथ में लेने के साथ ही यह मानवता की शर्मसार करने वाली घटना की चर्चा जोरों पर है।

 शादी में पहुंचे बारातियों को गांव के कुछ शरारती तत्वों ने जिस तरह से पिटाई किया है। वह बिल्कुल शर्मनाक है। जिसमें नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट