49 गाय लदा कंटेनर को गौ रक्षा वाहिनी टीम ने पकड़ा


रोहतास ।जीटी रोड कोल डिपो डिहरी के समीप गौ रक्षा वाहिनी की टीम ने 49 गाय लदा कंटेनर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने मवेशी लदा कंटेनर को जब्त कर चालक समेत चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि गौ रक्षा वाहिनी सदस्यों ने सूचना के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई। बताया जाता है कि गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष धिरज कुमार को सुचना मिली कि बड़े पैमाने पर गाय लदा कंटेनर बनारस से औरंगाबाद कि ओर जा रहा है। मिली सुचना के बाद गौ रक्षा कि टीम कोल डिपो के समीप पहुंच कर कंटेनर को रूकवाया और दूरभाष से डालमियानगर थानाध्यक्ष और एएसपी को सुचना दी। थानाध्यक्ष सुशांत मंडल ने फोन पर गौ रक्षा वाहिनी सदस्यों से पुछा कि आप किस अधिकार से गाय लदा कंटेनर को पकड़े हैं। गौ रक्षा वाहिनी ने इसकी सूचना अन्य पुलिस अधिकारीयों को दी। तत्पश्चात पहुंचे थानाध्यक्ष ने 49 गायों को सासाराम गौशाला को सौंप दिया, जबकि कंटेनर जेएचगयारह एके को जब्त कर चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पशु तस्करों मे कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत भिलौरी निवासी कैफ कुरैशी साबीर कुरैशी कैमूर जिला के चैनपुर निवासी शेख़ जशीम तथा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला के अहरौरा निवासी निहालुदिन कुरैशी सामिल है। गौ रक्षा वाहिनी सदस्यों का कहना था कि उन लोगों के द्वारा की बार इस तरह के बेहतर काम किए गए हैं, किन्तु पुलिस साबाशी के बाजाय असहयोगात्मक रवैया अपनाती है। थानाध्यक्ष सुशांत मंडल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले कि जांच कि जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट