
वार्ड पार्षद ने मुख्य पार्षद पर धांधली का लगाया आरोप
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 09, 2025
- 52 views
रोहतास।अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के बाद नगर निगम सासाराम मेयर की मुश्किल बढ़ सकती है।
जिसको लेकर हलचल तेज हो गई है।
नगर निगम सासाराम के वार्ड पार्षद 44 केला देवी के आवेदन पर अवर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग ने रोहतास डीएम को टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है।
मामले को गंभीरता से देखते हुए इस निर्देश के बाद रोहतास के जिलाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा ज़फ़र हसन तथा नगर आयुक्त विकास कुमार को इस मामले में टीम गठित करते हुए जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
वार्ड पार्षद 44 के केला देवी के प्रतिनिधि सरोज कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर निगम सासाराम के मेयर काजल कुमारी के देवर ने बोर्ड के बैठक में शस्त्र लेकर लोगों को डराने का कार्य करते थे सरकार के गाइडलाइन की उल्लंघन कर कई योजनाओं में घालमेल भी किया गया है।
जिसमें हर घर नल जल से लेकर विभिन्न योजनाओं में भारी अनियमित के अवलोकन के बाद अवर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग ने रोहतास डीएम को जांच का निर्देश दिया है।
रोहतास डीएम ने मामले को गंभीरता से देखते हुए दो सदस्यीय एक जांच टीम गठित किया है और जल्द जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश जिला गोपनीय शाखा से जारी किया है।
इधर इस आदेश के बाद नगर निगम सासाराम की मेयर की मुश्किल बढ़ने की हलचल तेज हो गई है।
अपने आप को मेयर काजल कुमारी घिरते देखा इस आवेदन के कई माहों के बाद पार्षद केला देवी पर फर्जी तरीके से लेटर हेड पर हस्ताक्षर अन्य से कराने की आरोप लगाया है।
बहरहाल उक्त मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर दो सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी है।
जिससे मेयर की बढ़ते मुश्किल की हलचल भी तेज हो गई है।
रिपोर्टर