लेडी डांसर के ठुमके पर बदमासो ने जमकर की हवाई फायरिंग

सेवापुरी ।। जंसा थाना अंतर्गत कुंड़रिया गांव मे शुक्रवार की रात जन्म दिन पार्टी मे लेडी डांसर के ठुमके पर 0001  (ट्रिपल जीरो वन )गैंग बदमाश ने जमकर हवाई फायरिंग की सूचना मिलने पर जंसा कपसेठी और लोहता थाने की पुलिस ने गाव पहुँचकर सात लोगो को हिरासत मे लिया इस बिच गैंग की बदमाश मौके से भाग निकले सात लोगो के लिए जाने की सूचना पर शनिवार की सुबह ग्रामीणो ने जंसा थाने का घेराव कर दिया तो सभी को शांति भंग की आशंका मे पाबंद कर पुलिस ने छोड़ दिया कुडंरिया गांव मे आयोजित जन्म दिन की पार्टी मे अचानक आए 0001 गैंग के बदमाशो ने लेडी डांसर के ठुमके पर कयी राउंड हवाई फायरिंग की ग्रामीणो की सूचना पर तीन थानो की पुलिस मौके पर पहुंची तो गैंग के बदमाश भाग निकले पुलिस ने मौके पर मौजूद गांव के सात लोगो को हिरासत मे लिया और जंसा थाने ले आई शनिवार की सुबह जंसा थाने का घेराव किए ग्रामीणो का कहना था कि जो उत्पाती थे वो तो भाग निकले और सीधे साधे लोगो को पुलिस पकड़ ले आई थाना अध्यक्ष जंसा ने बताया कि सूचना पर गांव मे दबिश दी गई थी सात लोगो से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट