लड़की वालों ने धोखाधड़ी से फंसाया

गाजीपुर । मानसिक बीमारी ग्रस्त सैदपुर की युवती का विवाह पुणे निवासी एक युवक से करने और उस महिला की मायके में हीं मृत्यु के पश्चात कन्या पक्ष द्वारा  ससुरालवालों पर मामला दर्ज कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है फिलहाल युवक ने न्याय की गुहार लगाई है ।    घटना सन 2015 की है सैदपुर और दुल्हापुर जिला गाजीपुर (ऊ. प्र.) के नामी घड़ी पावडर के वितरक शामसुन्दर गुप्ता, सुरेश गुप्ता एवं ऊनके परिवार सरिता गुप्ता, आशीष गुप्ता, रितु उर्फ गोल्डी गुप्ता, राममनोहर गुप्ता ( रायपुर,जिला-गाझीपूर) और अशोक गुप्ता(डंकापूर,इनार गांव,जिला-भदोही) ने मिलकर षड्यंत्र पूर्वक शामसुन्दर गुप्ता (सैदपुर)की लड़की सोनी, जो कि मानसिक बीमारी से ग्रस्त थी और जिसका इलाज बनारस एवं पी जी आई लखनऊ से चल रहा था, का विवाह निलेश  निवासी हडपसर, पुणे (महाराष्ट्र) से 7-12-2015 को आशापुरी, सारनाथ में कराया।  विदाई के पश्चात जब लड़की सोनी को ससुरालवाले  पुणे ला रहे थे तब वह ट्रेन में ही रोते रोते कहने लगी, मेरे सर  में बहुत दर्द हो रहा है,मेरा बदन खुजला रहा है,मुझे बहोत ही तकलीफ हैं. ससूराल पहूंचने पर वह हर दिन कुछ न कुछ विचित्र व्यवहार करने लगी जैसे कि मुझे तलाक दो,मुझे मरना है,मै यहां दो दिन के लिए ही आई हूं,मूझे सैदपूर वापस भेजो नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगी जिससे उसके मानसिक विकार की वास्तविक जानकारी हुई।उसके व्यवहार से परेशान होकर ससुराल वालों ने तूरंत उसके पिता को दिसंबर 2015 मेंही सूचित करने के पश्चात पुणे न जानेके बहाने बनाते रहे, अंतत: 14जनवरी को पुणे पहूंचे. शामसुन्दर के साथ  सोनी गुप्ता 16-1-16 को ट्रेन द्वारा पुणे से सैदपुर ऊसके मायके को भेज दिया जहां एक साल बाद 26-1-2017 को रात में ट्रॉमा सेंटर बनारस में उसकी मृतयु हो गयी, ऐसा सोनी के चाचा भोला गूप्ता जो कि सत्यम आय टी आय काँलेज दुल्हापूर में चलाते हैं,नें सुचित किया और उसकी मृत्यु का कारण ससुराल वालो पर थोपकर पुलिस केस करने की धमकी दी और पुलिस केस कर भी दिया। सच ही कहा गया है कि *उल्टा चोर कोतवाल को डाटे*। ससुराल वालों ने पुणे (महाराष्ट्र) के प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दी, उसके उपरांत पुणे कोर्ट ने उपरोक्त सातों लोगों के खिलाफ भा.दं.वी 415, 417,418, 420 और 34 के अंतर्गत कार्यवाही आरम्भ कर दी है और शीघ्र ही पुणे (महाराष्ट्र) की पुलिस सभी को गिरफ्तार करने सैदपुर और दुल्हापुर पहुंच रही है पीड़ित युवक ने न्याय की गुहार लगाई है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट