विश्व रक्तचाप दिवस पर जागरूकता अभियान


रोहतास। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर आज नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा नारायण नर्सिंग कॉलेज, जमुहार के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया तथा इससे बचाव की जानकारी प्रदान की गई ।संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों की टीम द्वारा सासाराम के विभिन्न स्थान पर उच्च रक्तचाप के प्रति लोगों को आगाह किया गया। इस अवसर पर विभाग के सीनियर और जूनियर चिकित्सकों तथा इंटर्न*

 *छात्रों द्वारा आम लोगों को जानकारी दी गई तथा छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को उच्च रक्तचाप के परिणाम से अवगत कराया गया। इसी बीच नारायण नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा रोहतास जिले के अकोढीगोला प्रखंड अंतर्गत अकोढी पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में उच्च रक्तचाप से होने वाली बीमारियां जैसे हृदय रोग, स्ट्रोक आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा लोगों से हमेशा अपना रक्तचाप की जांच करने का आग्रह किया गया। उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों ने अपना रक्तचाप जांच कराया और इसे नियंत्रित कर लंबा जीवन पाने के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वहां आए जनसमूह को निशुल्क हेल्थ चेकअप किया गया तथा रक्तचाप,मधुमेह आदि की जांच भी की गई ।कार्यक्रम का आयोजन नारायण नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर डॉक्टर के लता,उपप्राचार्या डा श्वेता शर्मा, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर पी पुन्नरसी की दिशा निर्देश में किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तेजपाल सिंह ,विप्लब डिंडा, शिवांशु कुमार ,विक्रांत कुमार, ममता कुमारी, मोनिका पी, सुश्री काव्या सिंह आदि शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट