पीएम आगमन को लेकर छापेमारी


रोहतास। जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा विधि व्यवस्था को लेकर रोहतास पुलिस ने जांच अभियान जारी रखी है।

 इसी कड़ी में शुक्रवार मध्यरात्रि को सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार के मौजूदगी में शहर के विभिन्न होटल रेस्टोरेंट संदिग्ध जगहों को जांच किया गया।

 देर रात अचानक सड़क पर भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल की तैनाती जांच पड़ताल की बीच हड़कंप मच गया।

चर्चा है कि सासाराम के विभिन्न होटलों में देर रात तक चलने वाले देह व्यापार जारी रहता है।

आए दिन प्रशासन पुलिस कार्रवाई में खुलासा भी करती है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बहाने ही भारी संख्या में महिला पुलिस बल के तैनाती के साथ जांच पड़ताल से विभिन्न होटलों के संचालकों के कुछ पल के लिए हाथ पैर फूलने के साथ हड़कंप मचा रहा।

चर्चा है कि हड़कंप भी मचे तो क्यों नहीं क्योंकि सासाराम के कई होटलों में देह व्यापार का धंधा भी बेरोकटोक जारी है।

सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा विधि व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल के मौजूदगी में जांच-पड़ताल किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट