
शेरशाह सूरी महोत्सव का समापन हुआ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 23, 2025
- 116 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम स्थित फजलगंज स्टेडियम में शेरशाह सूरी महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, डीडीसी विजय कुमार पाण्डेय ने संयुक्त उपस्थित में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें पर्यटन मंत्री ने सभा संवोधन के दौरान 2017 से शेरशाह सूरी महोत्सव मनाया जाने की बात बताते हुए कला एवं क्षेत्र के विकास के बारे में बताया गया।शेरशाह सूरी ने 1540 मे मुग़ल सम्राट हुमायूँ को हराकर अपना साम्राज्य स्थापित किया था। अपने पाँच वर्षों के शासन काल मे शेरशाह ने एक कुशल प्रशासनिक-प्रणाली स्थापित की, जिसमें करों का निर्धारण और वितरण सड़कों का निर्माण तथा डाक-व्यवस्था आदि का विकास शामिल था। उक्त बातें बिहार सरकार के पर्यटन विभाग तथा रोहतास जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शेरशाह सूरी महोत्सव के मौके पर आयोजित विचार-गोष्ठी-सह-मुशायरा का उद्घाटन करते पर्यटन विभाग के जिला प्रभारी विनय प्रताप ने कही। विचार-गोष्ठी में आये वक्ताओं में डॉ0 जावेद अख्तर, डॉ0 अरुण कुमार,डॉ0 ए0के0अल्वी, अली हुसैन इद्रीसी तथा जी0एम0 अंसारी ने शेरशाह के विविध पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विचार-गोष्ठी के बाद शुरू हुए मुशायरा में देवरिया से आयी मशहूर शायरा गुनगुन गुप्ता ने बेटियों की महत्ता को बताते हुए अपने शायराना अंदाज में कहा-ताजी हवा आने को, खिड़कियाँ जरूरी है। ज़िंदगी बसर के लिए रोटियाँ जरूरी है। बाप की विरासत को बेटे ही संभालेंगे, पर वंश को बढ़ाने में बेटियाँ जरूरी है। मुशायरा को आगे बढ़ाते हुए प्रयागराज से आये जितेंद्र जलज,आजमगढ़ से आये विख्यात शायर अहमद आजमी तथा डॉ0 सुरेश अकेला ने अपनी शायरी से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। बनारस से आये हास्य-व्यंग्य के विख्यात कवि नागेश शांडिल्य ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को ख़ूब गुदगुदाया। मिर्जापुर से आयीं मशहूर शायरा पूनम श्रीवास्तव के इस शेर पर लोगों ने तालियों का महोत्सव खड़ा कर दिया-अनमोल शहर की मैं, अनमोल निशानी हूँ। कुछ लोगों की खातिर मैं, जैसे एक कहानी हूँ। इनके अलावे शंकर कैमूरी,सरोज कुमार पंकज,अख्तर इमाम अंजुम,तनवीर अख्तर तथा हसन इमाम ने भी अपनी शायरी से श्रोताओं का बखूबी मनोरंजन किया। इस मौके पर जाने-माने समाजसेवी रामपुकार पाण्डेय उर्फ मान बाबा ने आगत कवि शायरों का अभिवादन करते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में आये वक्ताओं और शायरों को उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय ने शेरशाह का स्मृति-चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्वान साहित्यकार डॉ0 गुरुचरण सिंह ने की, जबकि पूरे कार्यक्रम का संचालन विख्यात शायर मतीन सासारामी ने किया।
रिपोर्टर